इतने दिनों के बवाल के बाद ‘कपड़ा तेरे बाप का’ वाला डायलॉग आदिपुरुष मेकर्स ने बदला, जानिए अब क्या कह रहे हैं हनुमान जी

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई. दर्शकों को फिल्म का वीएफएक्स तो पसंद नहीं आया, साथ ही लोगों ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी आपत्ति जताई. डायलॉग्स की भाषा को लेकर काफी हंगामा मच रहा है. हालांकि अब मेकर्स ने फिल्म का एक डायलॉग बदल दिया है.

फिल्म में एक सीन हैं, जिसमें देवदत्त नागे जो हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं वो कहते हैं, “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की.” सबसे ज्यादा इसी डायलॉग को लेकर बवाल हो रहा है. हालांकि अब मेकर्स ने इस डायलॉग को बदल दिया और उसमें ‘बाप’ शब्द को हटा दिया है.

आदिपुरुष का नया डायलॉग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवदत्त नागे बदला हुआ डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. डायलॉग में जहां जहां पहले बाप शब्द था अब वहां ‘लंका’ शब्द कर दिया गया है. अब देवदत्त नागे कहते हुए दिख रहे हैं, “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका ही.”

बहरहाल, फिल्म में कुछ और ऐसे डायलॉग्स हैं जिनपर भी लोगों ने आपत्ति जताई है. जैसे- ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया’, ‘जो हमरी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे.’ अब देखना होगा कि क्या इन डायलॉग्स में भी कोई बदलवा होता है.

यह भी पढ़ें: योग का अर्थ है जोड़ना… UN मुख्यालय में बोले PM मोदी, आज 9 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं

400 करोड़ के करीब आदिपुरुष

जहां देलवदत्त नागे ने फिल्म में हनुमान जी का किरदार निभाया है तो वहीं प्रभास राघव के रोल में दिखे हैं. कृति सेनन जानकी के रोल में हैं और सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया है. ये फिल्म 16 जून को रिलीज हुई है. शुरुआती दो तीन दिनों में फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी सुस्त नजर आ रही हैं. हालांकि पांच दिनों में ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 395 करोड़ हो चुका है.