ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी से यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से शिकस्त दी।

बेंगलुरु । सोफी एकलेस्टन (20 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ग्रेस हैरिस की 33 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी के बूते यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से शिकस्त दी।

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात की टीम को पांच विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 15.4 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। यूपी वॉरियर्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। गुजरात की टीम की यह तीन मैचों तीसरी हार है।

प्लेयर ऑफ द मैच हैरिस ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाने के अलावा पांचवें विकेट के लिए दीप्ति शर्मा (14 गेंद में नाबाद 17) के साथ 30 गेंद में 53 रन की अटूट साझेदारी की। उन्होंने डब्ल्यूपीएल में पदार्पण कर रही श्रीलंका की अनुभवी चमारी अटापट्टू (11 गेंद में 17 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 36 रन की साझेदारी की। कप्तान एलिसा हीली ने 21 गेंद में सात चौके की मदद से 33 रन बनाकर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलायी। गुजरात जायंट्स के लिए तनुजा कंवर ने 23 रन देकर दो विकेट लिये।

ये भी पढ़ें : रेनुका ने पावरप्ले को नियंत्रित कर आरसीबी के लिए माहौल तैयार किया है : सोफी मोलिनेक्स

इससे पहले फोबे लिचफील्ड (35) और एश्लीघ गार्डनर (30) की आक्रामक पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 52 रन कर तेजतर्रार साझेदारी के दम पर गुजरात जायंट्स 140 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। लिचफील्ड ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। गार्डनर ने 17 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्का जड़ा।

सत्र का पहला मैच खेल रही लॉरा वुलफार्ट (28) और कप्तान बेथ मूनी (16) ने 40 रन की साझेदारी कर गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन यूपी ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एकलेस्टन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये। राजेश्वरी गायकवाड को एक सफलता मिली।