UP : रायबरेली में हुई दर्दनाक घटना, तालाब में डूबे पांच बच्चे और तीन सलामत

उत्तर प्रदेश में हुए एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। रायबरेली जिले में तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों को जिंदा बचाया गया है। यह घटना दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में हुई है, जिसका नाम मंगतन खेड़ा है, जो बांसी रिहायक गांव के पास स्थित है। सभी मृतक बच्चों की आयु सात से लेकर बारह वर्ष तक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज 8 जुलाई शनिवार के दोपहर में घटी। जब मामले की जानकारी मिली तो वहां लोगों में आफ्टर तफरी मच गयी और अब पूरा गांव में शोक में डूबा हुआ है। आपको बता दे, इस घटना में दो परिवारों के बच्चे की जान चली गयी है।

जिन बच्चों को पानी में डूबते हुए पाया गया है:

  1. रितु (आठ वर्ष की उम्र) – पुत्री जीतू
  2. सोनम (दस वर्ष की उम्र) – पुत्री सोनू
  3. अमित (आठ वर्ष की उम्र) – पुत्र सोनू
  4. वैशाली (बारह वर्ष की उम्र) – पुत्री विक्रम
  5. रुपाली (नौ वर्ष की उम्र) – पुत्री विक्रम

जिन बच्चों को पानी में डूबने से बचाया गया है:

  1. सोनिका (लगभग दस वर्ष की उम्र) – पुत्री दीपू
  2. संधिका (लगभग आठ वर्ष की उम्र) – पुत्री मान सिंह
  3. विशेष (लगभग चार वर्ष की उम्र) – पुत्र दिनेश

यह भी पढ़े : यूपी के असेवित जिले में खुलेंगे नए विश्वविद्यालय, सरकार देगी शिक्षा के उच्चतम अवसर