लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते सोमवार को आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच पहले बहस और फिर हाथापाई तक कि नौबत आ गई. यूपी के राजधानी में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए इस विवाद पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने चुटकी ली है.

यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट किया है. पोस्टर में विराट और गंभीर के बीच हाथपाई की तस्वीर दिख रही है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि,’कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें.’ इसके अलावा यूपी पुलिस ने बहस से परहेज करने की बात भी इस ट्वीट में लिखी हैं.
लाखों लोगों ने देखा ट्वीट
2 मई को रात 9 बजकर 37 मिनट पर किए गए इस ट्वीट को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसके अलावा हजारों लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है. इतना ही नहीं कई लोगों ने फिर यहीं पर ही अपनी शिकायतों की झड़ी भी लगा दी है.
यह भी पढ़ें: यूपी: कुत्तों के झुंड ने 12 साल के बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला, दूसरा बच्चा भी घायल
किसी ने बताई समस्या तो किसी ने उठाया सवाल
प्रशांत नाम के एक यूजर ने लिखा है कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है जिसपर यूपी पुलिस ने उन्हें जिले के साइबर सेल में कम्प्लेन की बात लिखी है. वहीं इससे इतर ब्रह्मदेव पासवान नाम के एक यूजर ने एक फोटो री-ट्वीट कर यूपी हाथरस के घटना की याद भी दिलाई है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine