गन्‍ना उत्‍पादन में यूपी ने बनाया रिकार्ड, 815 कुं/हे पहुंची औसत उपज

लखनऊ। गन्‍ना उपज में यूपी ने रिकार्ड बना दिया है। गन्‍ना विभाग की ओर से जारी ताजे आंकड़ों के अनुसार पेराई सत्र 2020-21 में यूपी की औसत गन्‍ना उपज 815 कुं/हे हुई है। अपर मुख्‍य सचिव गन्‍ना एवं आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि गन्‍ना विकास विभाग की योजनाओं के सफल क्रियान्‍वयन और गन्‍ना किसानों की मेहनत से यूपी में गन्‍ना उपज को बढ़ाया जा सका। वहीं, यूपी के 45 गन्‍ना उत्‍पादक जिलों में सहारनपुर परिक्षेत्र शामली जिले ने 1004.28 कुं/हे औसत उपज के साथ यूपी के सभी जिलों में अव्‍वल रहा है।

यूपी अपर मुख्‍य सचिव संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक गन्‍ना विभाग हर साल गन्‍ना फसल की क्राप कटिंग के जरिए गन्ना उत्पादन के आकड़े जुटाए जाते हैं। क्राप कटिंग को जनपदों में कार्यरत राजपत्रित अधिकारियों की देख-रेख में कराया जाता है। पेराई सत्र 2020-21 के आधार पर प्रदेश के 45 गन्‍ना उत्‍पादक जिलों की क्राप कटिंग गणना में औसत गन्‍ना उपज के आंकड़े जुटाए गए थे। इसमें औसत गन्‍ना उपज में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश के औसत गन्‍ना उपज 815 कुं/हे हो गई है, जो एक रिकार्ड है। उन्‍होंने बताया कि यह प्रदेश सरकार की किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं का नतीजा है। गन्‍ना किसानों को समय से भुगतान, किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ना और सहूलियतों की बदौलत औसत गन्‍ना उपज में बढ़ोत्‍तरी हुई है।

गन्‍ना उपज में यूपी में शामली जिला अव्‍वल

यूपी अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि 45 गन्‍ना उत्‍पादक जिलों की औसत गन्‍ना उपज के साथ जिले वार गन्‍ना उपज के आंकड़े एकत्र किए गए थे। इसमें शामली जिला 1004.28 कु/हे. की औसत उपज के साथ यूपी में प्रथम स्‍थान पर रहा है। वहीं, मुजफ्फरनगर जिला 923.20 कु/हे औसत गन्‍ना उपज के साथ दूसरे और मेरठ 911.76 कु / हे की औसत उपज के साथ तीसरा स्थान पर रहा है। अपर मुख्‍य सचिव के मुताबिक प्रदेश में गन्‍ने की औसत उपज में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके लिये फील्ड स्तर पर कार्यरत विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ-साथ प्रदेश के गन्ना किसान भी बधाई के पात्र है।

औसत गन्‍ना उपज में यह जिले टॉप टेन में

जिला औसत उपज कुं/हे

शामली 1004.28

मुजफ्फरनगर 923.20

मेरठ 911.76

बुलन्दशहर 882.48

गाजियाबाद 878.92

बिजनौर 875.28

बागपत 872.40

लखीमपुर 853.72

हापुड 846.88

अमरोहा 828.76