हाशिम के चौके से यूके अकादमी की खिताब जीत

लखनऊ। मोहम्मद हाशिम की घातक गेंदबाजी की बदौलत यूके क्रिकेट अकादमी ने प्रथम अंडर-16 यूके प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले में केडी सिंह बाराबंकी को 6 विकेट से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा  जमा लिया।

यूके क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स ग्राउंड बाराबंकी में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में केडी सिंह बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 121 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में यूके क्रिकेट अकादमी ने 16.3 ओवर में चार विकेट होकर 125 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

केडी सिंह बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम ठाकुर के 39 रन और कप्तान अशद हुसैन के 29 रन के साथ-साथ सम्राट तिवारी के 21 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। यूके क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों के आगे केडी सिंह बाराबंकी की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई और उसके 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

मोहम्मद हाशिम ने चार ओवर में 19 रन देखकर 4 विकेट चटकाए जबकि त्रिवेणी ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की। वही अरुण कुमार प्रधान ने एक विकेट चटकाए।


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूके क्रिकेट अकादमी ने विनायक निगम के 45 गेंद पर शानदार 57 रन की तेज पारी की बदौलत मुकाबले को 16.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत लिया।

विनायक निगम के अलावा एस यादव ने 23 और कुलदीप चौहान ने नाबार्ड 29 रन का योगदान दिया। बाराबंकी की तरफ से मृदुल श्रीवास्तव, सम्राट तिवारी, राजदीप सिंह और निशांत राय ने एक-एक विकेट चटकाए। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद हाशिम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उबैद कमाल (पूर्व रणजी क्रिकेटर), सुजीत यादव (निदेशक पोलक्स ग्रुप), नदीम अहमद (प्रोपराइटर जेड स्टार फर्नीचर) एवं आरिफ सिद्दीकी (डिप्टी सीएमओ बाराबंकी) ने पुरस्कार वितरित किए।