बनारस से बठिंडा व जलंधर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे ने जलंधर कैंट-वाराणसी और बठिंडा-बनारस के बीच अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।04664 जलंधर कैंट-वाराणसी अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 21 फरवरी को जलंधर कैंट से दोपहर 03.10 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन दोपहर 01.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 04663 वाराणसी-जलंधर कैंट अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 25 फरवरी को वाराणसी से सांय 06.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.35 बजे जलंधर कैंट पहुंचेगी । सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे लुधियाना, अम्बाला कैंट जं., सहारनपुर , मुरादाबाद तथा लखनऊ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी।

04530 बठिंडा-बनारस अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 22 फरवरी को बठिंडा से रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन सांय 05.00 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04529 बनारस-बठिंडा अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 26 फरवरी को बनारस से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे रामपुराफूल,बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , तथा लखनऊ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।