उज्जैन: कब्र से निकाले पिता-पुत्र के शव, हुआ पोस्टमार्टम

जिले में देवास मार्ग स्थित ग्राम नवरन निवासी सम्पन्न परिवार में खून की उल्टी और दस्त से पिता की मौत होने के 26वें दिन उसी तर्ज पर पुत्र की भी मौत हो गई थी। परिवार दोनों की मौत को स्वाभाविक मान रहा था, लेकिन पुत्र के इंदौर निवासी ससुर ने जब पुलिस को आवेदन देकर शंका जाहिर की तो दोनों के शव कब्र से निकाले गए और रविवार को जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम हुआ। साथ ही विसरा भी निकाला गया। अब सागर से रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा कि मौत स्वाभाविक थी या हत्या की गई थी?

नवरन थाने के एएसआई राजेश जाट के अनुसार, नवरन निवासी मंसूर पटेल की खून की उल्टी तथा दस्त लगने से मौत हो गई थी। परिवार ने स्वाभाविक मौत माना और अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन 26वें दिन उनके पुत्र अमजद उर्फ बंटी की भी इसी तरह मौत हो गई। इस पर अमजद के इंदौर निवासी ससुर हैदर ने पुलिस को आवेदन दिया कि उन्हें दोनों की मौत को लेकर शंका है। संदेह है कि जहर या कोई रासायनिक पदार्थ खिलाया हो।

पुलिस ने शनिवार को दोनों के शव कब्र से निकलवाए। इस दौरान परिजनों के सामने वीडियोग्राफी करवाई गई। आज रविवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स के पेनल ने परिजनों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करवाकर पोस्टमार्टम करवाया और विसरा भी जांच के लिए लिया और जांच के लिए सागर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार सागर से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मौत स्वाभाविक थी या हत्या की गई थी। ज्ञात रहे यह परिवार सम्पन्न परिवार है।