बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं उद्धव के सलाहकार, चला जांच एजेंसी का चाबुक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सलाहकार अजोय मेहता बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अजोय मेहता पर आयकर विभाग का शिकंजा कस सकता है। आयकर विभाग ने मेहता के मुंबई स्थित नरीमन प्वाइंट के वेशकीमती फ्लैट सौदे मामले में जांच शुरू कर दी है।

सलाहकार पर लगे है कई गंभीर आरोप

सूत्रों के अनुसार उद्धव के सलाहकार अजोय मेहता ने नरीमन प्वाइंट इलाके में पिछले वर्ष 1076 वर्ग फुट का फ्लैट अनामित्रा प्रापर्टी प्रा.लि. से 5.33 करोड़ रुपये में खरीदा था। अनामित्रा प्रापर्टी प्रा.लि. के दो भागीदारों में से एक कामेश नथुनी सिंह ने इस कंपनी के 99 फीसदी शेयर खरीदे थे और कंपनी का कुल टर्नओवर 4 करोड़ रुपये था। कामेश ने अब तक कभी भी आयकर नहीं भरा है और उसका पता मुंबई उपनगर के चाल का है।

इसी तरह कंपनी का दूसरा शेयर होल्डर दीपेश रविंद्र सिंह ने 2020-21 में आयकर भरा है। उसके बैंक खाते में 1,71,002 रुपये ही हैं। इसके मद्देनजर आयकर विभाग इस फ्लैट सौदे को संदिग्ध मान रहा है। आयकर विभाग इस मामले की गहन छानबीन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: महंत परमहंस ने किया बड़ा खुलासा, अमित शाह के सामने खोल दी कई संगठनों की पोल

मुख्यमंत्री ठाकरे के सलाहकार अजोय मेहता के अनुसार वह खुद टैक्सपेयर हैं। उन्होंने फ्लैट की खरीदी नियमों के तहत की है। जिससे उन्होंने यह फ्लैट खरीदा है, उसके बारे में अतिरिक्त जानकारी हासिल करना उनका काम नहीं है।