पीएम मोदी से पहले उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाक़ात, तैयार की विशेष रणनीति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। लेकिन इस मुलाक़ात के पहले उद्धव ठाकरे बीते सोमवार शाम को एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाअघाड़ी गठबंधन सरकार की घटक एनपीसी प्रमुख शरद पवार के दर पर पहुंचे। इस मुलाक़ात के दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

उद्धव ठाकरे के दर पहुंचे उद्धव ठाकरे

मिली जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे मंगलवार को पीएम मोदी के बीच अहम बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात के दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत के लिए वित्तीय सहायता जैसे विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। हालांकि इस मुलाक़ात के कुछ घंटों पहले उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की और मराठा आरक्षण समेत कई मुद्दों पर बात की। महाराष्ट्र सीएम, डिप्टी सीएम अजित पवार और मराठा आरक्षण उप कमेटी के अध्यक्ष अशोक च्वहाण प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि एक महीने से भी अधिक समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें: ममता के भतीजे ने अमित शाह के बेटे को दिया बड़ा चैलेंज, और बीजेपी को अल्टीमेटम

इसके अलावा पीएम मोदी के साथ चल रही बैठक में उद्धव ठाकरे ताउते तूफ़ान का भी मुद्दा उठाएंगे। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं, ताउते तूफ़ान से हुए नुक़सान की भरपाई के लिए गुजरात की तर्ज़ पर 1000 करोड़ महाराष्ट्र को भी दिया जाए। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं।