ममता के भतीजे ने अमित शाह के बेटे को दिया बड़ा चैलेंज, और बीजेपी को अल्टीमेटम

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही आक्रामक रवैया अपना लिया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीते सोमवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा अल्टीमेटम दे दिया है। ममता के भतीजे ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के सामने कई बड़े सवाल खड़े किए।

ममता के भतीजे ने बीजेपी के खिलाफ अपनाया आक्रामक रुख

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता के भजीते ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस देश के हर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है और एक महीने में इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता के भतीजे अभिषेक ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी हर उस राज्य में बीजेपी से सीधे मुकाबला करना चाहती है जहां पर उसका आधार बन रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा बीजेपी के मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरने को लेकर पूछे गए सवाल  पर अभिषेक ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ भाजपा को हराना नहीं है। हमारा लक्ष्य देश को बचाना और अपने संविधान की रक्षा करना है।

तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने के लिए भगवा खेमे पर पलटवार करते हुए ममता के भतीजे ने कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में मेरी नियुक्ति से बीजेपी क्यों परेशान है? उन्होंने कहा कि अगर संसद में ऐसा विधेयक पारित हुआ कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति राजनीति में रहेगा तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

यह भी पढ़ें: मस्जिद को लेकर साध्वी प्राची ने कर दिया बड़ा ऐलान, मुस्लिम समुदाय की बढ़ी टेंशन

डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आगे स्पष्ट किया कि वह अगले 20 साल तक कोई सार्वजनिक पद या मंत्री पद नहीं संभालना चाहते और केवल अपनी पार्टी की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे। सांसद ने कहा कि मैं अगले 20 वर्षों के लिए कोई मंत्री पद नहीं चाहता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह क्या अपने बीसीसीआई पद के बारे में ऐसा ही कह सकते हैं?