दो घूंट पानी ने शादी में लगा दी आग, आधी रात में अंधाधुंध गोलियों से गूंज उठा इलाका

बिहार के सिवान जिले में बुधवार की रात अपराधियों में मामूली विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के अगु छपरा गांव की है। मिली जानकारी अनुसार भोज में पानी पीने को लेकर हुए विवाद में बीती रात अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाई। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के कान के पास और हाथ में लगी गोली है।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

भोज में गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी प्रकाश साह के बेटे अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक अगु छपरा निवासी केदार चौहान की बेटी की शादी समारोह में गया था।

शादी समारोह में मौजूद स्थानीय विशाल चौहान से पानी पीने को लेकर झगड़ा होने लगा। इसी बीच विशाल अभिषेक से उलझ गया और कमर में रखी पिस्टल निकालकर मारपीट करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे युवक के हाथ और कान में गोली लग गई।

यह भी पढ़ें: सुशील कुमार की मां ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, मीडिया को लेकर कर दी बड़ी मांग

घटना की जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी की घटना के बाद श्रीनगर निवासी संजीत शादी में पुहंचा और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करते हुए फरार हो गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर सिवान नगर थाना की पुलिस मौके पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। घटना के संबंध में सिवान नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि घायल के अनुसार पानी पीने के विवाद में अपराधियों ने गोली मारी है। अपराधियों की पहचान की जा चुकी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।