जीएसटी की विसंगतियों को लेकर ट्रेड लीडर्स 26 फरवरी को करेंगे व्यापार बन्द व चक्का जाम

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की राष्ट्रीय संचालन परिषद की मंगलवार को नागपुर में हुई बैठक में राजस्थान समेत देशभर के 200 से अधिक व्यापारी नेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर 26 फरवरी को व्यापार बंद रख चक्काजाम करने का ऐलान किया है। सीएआईटी गवर्निंग कौंसिल की त्रिदिवसीय बैठक के पहले दिन जीएसटी जैसे गम्भीर एवं ई-कॉमर्स जैसे मुद्दों पर सरकार की विफलता और व्यापार एवं व्यापारियों को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए सरकार और उसकी नीति का भरपूर विरोध किया गया।

बैठक में राजस्थान से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा सेठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य नाग,  प्रदेश कार्यकारिणी से रमेश पुरोहित, मनोज एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सरकार जीएसटी को सरल बनाने की जगह गुमराह हो गई है और उसे अधिक जटिल बना दिया है। सरकार एक देश-एक टैक्स के मुद्दे को भी भूल गई है। अब जिस प्रकार इंस्पेक्टर राज पनप रहा है, उसमें व्यापार करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। ई कॉमर्स कंपनियों ने खुदरा व्यापार बिल्कुल खत्म कर दिया है। बाजारों में कोई चहल-पहल नहीं है, बल्कि चीज़ों को एमआरपी से भी आधे दाम में घर पहुंचाया जा रहा है।

इसके विरोध में सभी राज्यों के 200 से अधिक ट्रेड लीडर्स ने 26 फरवरी को जीएसटी के प्रावधानों के खिलाफ भारत व्यापी बंद का ऐलान किया। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख निकाय ने 26 फरवरी को सीएआईटी को समर्थन देने और ट्रांसपोर्टर्स के चक्का जाम की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: 15 मार्च से दर्शनार्थियों को मिलेगा महाकालेश्वर भस्म आरती में प्रवेश

कैट के संरक्षक महेन्द्र भाई, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल सहित करीब 32 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य व्यापारी नेता एवं व्यापारी सदस्य बैठक में उपस्थित हुए।