पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने धीमी कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलाकारों की लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित और सांस्कृतिक दलों के यात्रा भुगतान बिल अनुमन्य को तुरंत करने को कहा।

सोमवार को सुभाष रोड स्थित कैम्प कार्यालय में मंत्री सतपाल महाराज ने शासन स्तर के अधिकारियों साथ बैठक की। इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहा।

मंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुये अधिकारियों को ठोस कदम उठाने को कहा है। बैठक में लोक कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं उनके यात्रा किराने के भुगतान से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मंत्री ने सांस्कृतिक दलों के यात्रा किराए से संबंधित बिलों के भुगतान जो भी अनुमन्य हो उसको तुरंत किया जाए।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि महाभारत एवं रामायण सर्किट के अंतर्गत विकसित होने वाले सभी रूटों पर यूनिवर्सल कैरावन होने चाहिए। उन्होंने गंगा आरती के साथ साथ यमुना एवं सरयू की आरती को तुरंत प्रारंभ किए जाने के लिए भी अधिकारियों को आदेशित किया।

महाराज ने कहा कि स्मार्ट सिटी में सिटी सेंटर (प्लाजा) मीटिंग प्वाइंट बनाने के लिए भी अभी से हमें तैयारी करनी होगी। उन्होंने पर्यटन अधिकारियों से कहा कि सौंग नदी में जहां गर्म पानी का स्रोत है उस स्थान पर महिलाओं एवं पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएं। उस स्थान को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए।

पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगोत्री,यमुनोत्री और हेमकुंड में रोपवे के लिए भी प्रस्ताव तैयार करें। उन्होने निर्माणाधीन रोपवे के कार्यों को समय से पूरा करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।सतपुली टीआरएस निर्माण में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल तथा रसिया महादेव टीआरएच की डीपीआर बने हुए लगभग 15 दिन और सतपुली कार पार्किंग की डीपीआर बने हुए लगभग एक सप्ताह हो चुका है। इस पर भी तत्काल आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पर्यटन मंत्री ने जनपद पौड़ी स्थित विकासखंड पोखरा के अंतर्गत दीवा डांडा के लिए झालापाड़ी से दीवा डाण्डा ट्रैक रूट को भी दुरस्त करने को कहा है।

मंत्री ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली संग्रहालय के मामले में शासन स्तर पर जो भी औपचारिकताएं हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप दिलीप जावलकर, महानिदेशक संस्कृति स्वाति एस. भदौरिया, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट, संयुक्त निदेशक पर्यटन विवेक चौहान एवं वरिष्ठ शोध अधिकारी एस. एस. सामन्त आदि मौजूद थे।