आज विपक्षी एकता के जवाब में NDA करेगा दमदार प्रदर्शन, 38 दल होंगे शामिल

आज 18 जुलाई यानी की मंगलवार को विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में बीजेपी नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। आपको बता दे इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह दावा किया था कि हमारे लगभग 38 सहयोगी दल ने 18 जुलाई को होने वाली NDA बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि 17 जुलाई बेंगलुरु में शुरुआत की गई दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में लगभग 26 राजनीतिक दलों के इकट्ठा थे और ऐसे में आपको यह बता दे विशेष तौर पर NDA की बैठक को सत्ता पक्ष अपने मजबूत और दमदार प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

ओपी राजभर बोले- NDA के लिए मेरा 100 प्रतिशत
आपको बता दे, इससे पहले NDA गठबंधन का हिस्सा बने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ओपी राजभर ने NDA की बैठक को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अब किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़े नाम की कोई चीज़ महत्वपूर्ण नहीं रह गई है। अगर लखनऊ की बात करे तो यह पता चलेगा कि विपक्ष जीतेगा या नहीं? जैसे की बीजेपी का पूरे देश में जनाधार है। उन्होंने कहा, “वह राजनीति का एक अहम हिस्सा है, जाना सभी को दिल्ली होता है। अब मेरा पूरा समय और रास्ता NDA के लिए ही पूरी तरह से 100 प्रतिशत रहेगा।”

अब चिराग पासवान भी राजग में शामिल
ख़बरों के मुताबिक, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने राजग में शामिल होने का फाइनल फैसला कर लिया है। मैं राजग परिवार में उनका स्वागत करता हूं।

यह भी पढ़े : नफरतपूर्ण भाषण के मामले में आजम खां पर मुक़दमा दर्ज, दो साल की कैद और ढाई हजार रुपये जुर्माने की हुई सजा