बंगाल में मतगणना के दौरान TMC समर्थकों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, सख्त हुआ आयोग

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। लेकिन इस जीत की खुशबू जैसे ही तृणमूल समर्थकों और कार्यकर्ताओं को लगी, उन्होंने चुनाव आयोग के सारे निर्देशों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है। दरअसल, बंगाल की सड़कों पर लगातार नियमों को ताख पर रखकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अख्तियार किया है।

बंगाल के मुख्य सचिवों को आयोग ने दिए निर्देश

बंगाल की सड़कों पर लोगों द्वारा मनाए जा रहे जीत के जश्न को लेकर चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य सचिवों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिवों को जश्न मना रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने निर्देश देते हुए कहा है कि जश्न मनाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही संबंधित थानों के एसएचओ को निलंबित किया जाए।

दरअसल, बंगाल में हो रही मतगणना के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस सूबे की 294 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल किये हुए हैं। जबकि बीजेपी के खाते में 83 सीटें जाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक सीट लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और एक अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं।  

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की कोशिशें फिर नाकाम!, जीत की ओर बढ़ी LDF, लाल हुआ केरल

आपको बता दें कि बीते दिन मद्रास हाईकोर्ट द्वारा लगाईं गई फटकार के बाद चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की मतगणना को देखते हुए सख्त आदेश जारी किये हैं। चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जीत के जश्न मनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।