यूपी पंचायत चुनाव का पहला नजीता आया सामने, दो वोटों से जीत ली प्रधानी

कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद वोटों की गिनती का रास्ता साफ हो गया और रविवार सुबह आठ बजे से 75 जिलों में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पंचायत चुनाव की मतगणना कड़े प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है।

मुज़फ़्फ़रनगर में पंचायत चुनाव का पहला फ़ैसला आ गया है। शाहपुर के गांव अलावलपुर माजरा से संजीव प्रधान पद पर विजयी घोषित हुए। वहीं चंदौली जिले के चकिया ब्‍लाक से प्रधान पद का उम्‍मीदवार दो वोटों से चुनाव जीत गया है।

यूपी पंचायत चुनाव मतगणना के पहले परिणाम में चंदौली जिला में चकिया ब्‍लॉक के इसहुल गांव के प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह नवनिर्वाचित हुए हैं। उन्होंने 470 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन (468) को दो वोट के अंतर से पराजित किया है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: जीत की ओर बढ़ी स्टालिन की डीएमके, डूब रही बीजेपी-एआईडीएमके की नैया

पंचायत चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि इन पार्टियों के उम्मीदवार पार्टी के चुनाव निशान पर नहीं, बल्कि आयोग द्वारा दिए गए व्यक्तिगत चुनाव चिह्नों पर मैदान में उतरे। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे। पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था। राज्‍य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं।