टीएमसी के बिखरने से खौला ममता का खून, किया एक पांव से ‘खेला’ करने का दावा

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को कांथी की सभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेला होबे… (खेला होगा)। वह एक पांव से ही बीजेपी को बोल्ड आउट कर देंगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को हराना होगा। बाहरी गुंडा को हटाना होगा और बंगाल को बचाना होगा।

बता दें कि नंदीग्राम में घायल होने के बाद ममता बनर्जी लगातार व्हील चेयर पर सभा कर रही हैं और बीजेपी को निशाना साध रही हैं और शुभेंदु अधिकारी के परिवार पर निशाना साध रही हैं। बता दें कि आज ही शुभेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी के एमपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

बीजेपी को हटाना होगा, बंगाल को बचाना होगा

ममता बनर्जी ने कहा, “वह सोच रहे हैं कि मेरे पांव तोड़ दिए हैं, तो वह सभा नहीं कर पाएंगी। पहले सिर पर मारे हो। मेरे दोनों हाथ तोड़े हो। कमर में मारे हो।आंख में मारे हो। पांव बाकी था। उसे भी तोड़ने की कोशिश की गई है, लेकिन खेला होगा। एक पांव से ऐसा गोल मारूंगी कि सभी को बोल्ड आउट कर मैदान से बाहर कर दूंगी। बीजेपी को हटाने का संकल्प लेना होगा और देश बचाना होगा। बंगाल को बचाना होगा। बाहरी गुंडा को हटाना होगा और बंगाल को बचाना होगा।”

यह भी  पढ़ें: बेटे के बाद अब पिता ने भी छोड़ा ममता का साथ, शाह ने किया तृणमूल सांसद का स्वागत

बीजेपी में शामिल हुए हैं सीपीएम के हर्मद और गद्दार

उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा, “मुझे कांथी में सभा करने नहीं दिया जाता था। निर्वेद राय को हरा दिया गया था। मैं काम कर रही हूं और वे अपना नाम भुना रहे हैं।”  उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गद्दारों का सरदार है। कभी मैं इनका सम्मान करती थी, लेकिन अब इनके हाथों से मेदिनीपुर को मुक्त करना होगा, तभी यहां के लोगों को शांति मिलेगी। क्या आप चाहते हैं कि बाहरी गुंडा यहां आएं? नंदीग्राम में गोली चली थी। उस समय मैं थी। इन लोगों में से कोई नहीं था। बीजेपी एक जघन्य पार्टी है। सीपीएम हर्मद  (गुंडे) और गद्दार बीजेपी में जुटे हैं। किसी गुंडा और बाहरी को ढ़ुकने नहीं दें। बता दें कि वाममोर्चा के शासन काल में माकपा के गुंडों ममता बनर्जी हर्मद कहती थीं और आरोप लगा रही हैं कि वे ही बीजेपी में शामिल होकर अत्याचार कर रहे हैं।