अब तक UPA के 41 विधायक CM आवास पहुंचे, झारखंड में आज खुलेगा ‘बंद लिफाफे का राज’

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा लाभ के पद पर रहते हुए खनन का पट्टा हासिल करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने सुनवाई पूरी होने के बाद बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि निर्वाचन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश क्या की है. राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद अभी तक ‘बंद लिफाफे’ में निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि आज राज्यपाल ‘बंद लिफाफे का राज’ खोलेंगे, तभी सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसला हो सकेगा.

अब तक यूपीए के 41 विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे

झारखंड में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के 39 विधायक अब तक मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर समेत कुल 41 विधायक मुख्यमंत्री आवास में हैं. अन्य विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. बता दें कि यूपीए के कुल 54 विधायक हैं. इनमें से 3 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया जा चुका है, जबकि प्रदीप यादव और ममता देवी बीमार हैं.

सब कुछ ठीक है, हमारी सरकार बहुमत में : बन्ना गुप्ता

झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सब ठीक है. हमारी सरकार बहुमत में है. हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जो कहेंगी, हम उसका पालन करेंगे.

हेमंत सोरेन की कुर्सी रहेगी या जाएगी? सियासी हलचल तेज, जानें- भाजपा और कांग्रेस का रुख

हेमंत सोरेन के घर पर पहुंचने लगे यूपीए के विधायक

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे पास 50 से ज्यादा विधायक हैं. भाजपा के कई नेता भी हमारे संपर्क में हैं. हम आराम से बहुमत का कर रहे हैं और जब भी राज्यपाल कहेंगे हम बहुमत साबित करेंगे. राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यूपीए विधायकों की बैठक के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक आने लगे हैं.