वोट देने जा रही महिलाओं को तृणमूल नेता दे रहे धमकी…वायरल हो गया वीडियो

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव वाले क्षेत्रों में हिंसा और धमकी का सिलसिला जारी है। एक तृणमूल नेता का वीडियो वायरल हुआ है जो वोट देने जा रही महिलाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है।

तृणमूल नेता ने लोगों को वोट देने से रोकने की कोशिश

घटना विष्णुपुर की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वोट देने के लिए घरों से निकली महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस का एक नेता रास्ते में रोकता है और कहता है कि वोट देने मत जाओ। तुम लोगों का वोट हमलोग देंगे।

इसपर महिलाएं उससे लड़ने लगती हैं और कहती हैं कि हमारा वोट है, हम देंगे। तुम कौन होते हो रोकने वाले। इसपर तृणमूल नेता धमकी देते हुए कहता है कि इसके बाद जो होगा वह काफी गंभीर होगा और उसे तुम लोग संभाल नहीं पाओगे।

यह भी पढ़ें: मोदी ने लोगों को बताई बीजेपी की नई परिभाषा, कृषि कानूनों को लेकर दिया बड़ा बयान

इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। हालांकि पुलिस ने मामले में अभीतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 31 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान हो रहा है। इसमें बिष्णुपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां से बीजेपी ने तन्मय घोष को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मुकाबले में तृणमूल ने अर्चिता बिड और कांग्रेस ने देबू चटर्जी को टिकट दिया है। बंगाल के तीसरे चरण के मतदान में भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।