पिछले 24 घंटों में मिले 97 हजार से ज्यादा नए मामले, 446 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का दूसरा चरण हाहाकार मचाए हुआ है। इस महामारी से पीड़ितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन ऊपर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर बड़ा कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। दरअसल, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96 हजार 982 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस से हो चुकी है लाखों मौतें

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़,26 लाख,86 हजार,049 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 446 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,65 हजार,547 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: मोदी ने लोगों को बताई बीजेपी की नई परिभाषा, कृषि कानूनों को लेकर दिया बड़ा बयान

मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 7 लाख,88 हजार,223 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना वायरस से अबतक 1 करोड़,17 लाख,32 हजार,279 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 92.48 प्रतिशत हो गया है।

 24 घंटो में हुए 12 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 लाख से अधिक  टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 05 अप्रैल को 12 लाख,11 हजार,612 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25 करोड़,02 लाख,31 हजार,269 टेस्ट किए जा चुके हैं।