आईपीएल छोड़ दूल्हा बनने को बेकरार है कोहली का ये खिलाड़ी, नहीं खेलेंगे पहला मैच

रॉयल्स चेलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। 09 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में आरसीबी का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जाम्पा अपनी शादी के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। आरसीबी के क्रिकेट निदेश माइक हेसन ने फ्रेंचाइजी के ट्विटर पेज पर वीडियो पोस्ट कर इसकी पुष्टि की।

आईपीएल छोड़ दूल्हा बनने को बेकरार है कोहली का ये खिलाड़ी

विराट कोहली की टीम का ये खिलाड़ी दूल्हा बनने को बेकरार है, कोरोना के कारण उनकी शादी लंबे समय से टल रही है। जम्‍पा इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दरअसल वो पिछले साल ही अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड हैती ले पामर से शादी करने वाले थे, मगर कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी टल गई।

हेसन ने बोल्ड डायरिस से कहा, “पहले मैच के लिए हमारे पास सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। जाम्पा की शादी होने जा रही है। उनके लिए यह काफी महत्वपूर्ण समय है और इस बात से फ्रेंचाइजी अवगत था। हम इसका सम्मान करते हैं और हमें उम्मीद है कि वह अच्छा समय बिताएंगे। जब भी जाम्पा टीम में शामिल होंगे वह टूर्नामेंट में अपना योगदान देंगे।”

यह भी पढ़े: शाहरुख खान ने यशराज फिल्म्स से वसूले 100 करोड़, बने सबसे मंहगे सुपरस्टार

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 09 अप्रैल से हो रही है और इसका समापन 30 मई को होगा। खास बात यह है कि इस बार आईपीएल में कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी।