वो कह रहे- ‘मोदी तेरी कबर खुदेगी’, देश कह रहा- ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगालैंड और मेघालय में चुनावी सभाओं को संबोधित किया नगालैंड के दीमापुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और भरोसा दिलाया कि एनडीए की सरकार की कोशिश होगी कि न केवल दिलों की दूरियां मिटे, बल्कि दिल्ली से भी दूरी कम हो। बता दें, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 2 मार्च को मतगणना होगी।

इसके बाद पीएम मेघालय पहुंचे। यहां रोड़ शो किया और रैली को संबोधित किया। शिलांग में पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग जिन्हें देश ने नकार दिया है, वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कबर खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कह रही है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।

यह भी पढ़ें: लाठी, बंदूकें और तलवारें देखकर भी क्यों बंधे रहे पुलिस के हाथ, जानिए ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़ा पूरा मामला

पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें

  • कांग्रेस ने नगालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया। दिल्ली से लेकर दीमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है।
  • कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था… सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।
  • नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।
  • नगालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी NDA को मिला है।