किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे ये फ़िल्मी सितारे, जानिए किस सेलेब्रिटी ने क्या कहा….

इन दिनों नए कृषि कानून को लेकर जहां एक तरफ राजनीति गरमाई हुई है, वही दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रह रहे है. पिछले कई दिनों से देश में कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंधु बॉर्डर और देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं और अपनी मांगों के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों को देशभर से लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं। जिसमें सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा,स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू,  सोनू सूद और रितेश देशमुख जैसे सेलेब्स शामिल हैं। आइए जानते है किस सेलेब्रिटी ने क्या कहा ।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दिलजीत दोसांझ की सभी धर्मों का सम्मान किए जाने वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे किसान भारत के फ़ूड सोल्जर हैं।उनके डर को दूर भगाने की ज़रूरत है। उनकी उम्मीदें पूरी होनी चाहिए।एक सम्पन्न डेमोक्रेसी होने के नाते ये हमारा फ़र्ज़ बनता है कि इस मुश्किल का जल्द से जल्द समाधान निकले।

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी बात रखी। उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन की पिक्चर शेयर करते हुए डेनियल वेब्स्टर के एक कोट को लिखा कि जब जुताई शुरू होती है तो दूसरी कलाएं शुरू होती है इसलिए किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं।

तापसी पन्नू

तापसी भी बॉलीवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो किसी भी मामले पर अपनी आवाज उठाने में पीछे नहीं हटती हैं। तापसी किसानों का समर्थन तो कर ही रही हैं, लेकिन साथ ही सवाल उठाने वालों को जवाब भी दे रही हैं। उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के ट्वीट पर कहा था कि समर्थन करने वालों को बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के साथ ना आंके।

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी सुरक्षा जरूरी है। ये बात मतलबी जरूर लगेगी लेकिन यह हमारी खुद की भलाई के लिए है।वो मेहनत करके, खून-पसीना बहाकर हमारा ही पेट भरते हैं।

सोनू सूद

जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद कहलाने वाले ऐक्टर सोनू सूद भी किसानों के सपोर्ट में आए। उनका कहना है कि किसान हैं तो हम हैं।वह ट्वीट करके देशवासियों को बता रहे हैं कि किसानों की वजह से ही हम खाना खा पाते हैं।

दिलजीत दोसांझ

पंजाब और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर दिलजीत दोसांझ शुरुआत से किसानों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ कंगना रनौत संग इस मुद्दे पर ट्विटर वॉर की है, बल्कि किसानों को 1 करोड़ रुपये दान किये।साथ ही दिलजीत ने किसानों के बीच जाकर उनका हौसला भी बढ़ाया है।

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बीते शनिवार को ट्वीट कर किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था। उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आप अनाज खा रहे हैं तो इसके लिए किसानों को धन्यवाद दें। मैं देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं। जय किसान।

गिप्पी ग्रेवाल

पंजाबी ऐक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने बीते दिनों अपने ट्विटर एकाउंट से बॉलीवुड के प्रति नाराजगी जताते हुए लिखा था कि , प्रिय बॉलीवुड आपकी फिल्मों की शूटिंग आए दिन पंजाब में होती रहती है। हमने हमेशा आपका दिल खोलकर स्वागत किया है और आज जब पंजाब को आपकी ज़रूरत है तो आप गायब है। एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर, इस अभिनेत्री से रचा ली थी शादी

इन सभी के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता, सिंगर विशाल डडलानी, एक्ट्रेस हिमांशी खुराना, क्रिकेटर हरभजन सिंह,एमी विर्क,जसबीर जस्सी,गुरदास मान, हनी सिंह जैसे अन्य सेलेब्स भी किसानों के सपोर्ट में सामने आए हैं।