‘नाटू नाटू’ के अवार्ड जीतने पर पीएम मोदी के साथ इन हस्तियों ने दी बधाई, देश के लिए जाहिर की खुशी

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को  इंटरनेशनल स्टेज पर बहुत बड़ी उपलब्धी मिली है. जी हां आपने सही सुना, बता दें कि, फिल्म आरआरआर को गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए बेस्ट मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस खास अवसर पर देश भर के लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही अब, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की टीम को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और बड़ी जीत को देश के लिए एक ‘प्रतिष्ठित’ सम्मान बताया. उन्होंने “नातु नातु” के गायक, संगीतकार और कोरियोग्राफर सहित पूरी टीम की सराहना भी की. यही नहीं बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बट्टन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर किया और आरआरआर की पूरी टीम को बधाईयां दी.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक बहुत ही खास उपलब्धि! @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, @Rahulsipligunj को बधाई. मैं @ssrajamouli, @ tarak9999, @AlwaysRamCharan और @RRRMovie की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.”

इस बीच, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी आरआरआर की गोल्डन ग्लोब्स जीत की सराहना की. अभिनेता ने लिखा, “बधाई आरआरआर, गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के लिए .. सबसे अच्छी उपलब्धि !!”

इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एसएस राजामौली और उनकी पूरी टीम को बधाई दी, जैसा कि उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इस शानदार उपलब्धि पर आरआरआर की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई. हमारे देश के लिए इससे बड़ा गौरव का क्षण नहीं हो सकता कि हमारी कला को उच्चतम वैश्विक क्षेत्रों में पहचान मिली है.”साथ ही, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी फिल्म की बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्वीट किया, “#RRRMovie से #NaatuNaatu गीत के लिए वैश्विक मान्यता पर हर भारतीय को गर्व है, संगीतकार, कीरावनी गरु और आरआरआर टीम को हार्दिक बधाई. सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए #GoldenGlobes2023 पुरस्कार!”.