मलेरकोटला को लेकर सीएम योगी और कैप्टन अमरिंदर में छिड़ी जंग, मचा सियासी घमासान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने ईद के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाके मलेरकोटला को पंजाब का 23वां जिला घोषित कर दिया, जिसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कैप्टन अमरिंदर सिंह को नसीहत दी कि इस तरह से धर्म और मजहब के नाम पर जिलों को नहीं बनाना चाहिए। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “मत और मजहब के आधार पर किसी तरह का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।”

इस पूरे मामले पर पंजाब की राजनीति गरमा गई है। पंजाब की विपक्षी पार्टियों अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के बाहर के मुद्दों पर राजनीति ना करने की नसीहत दे डाली। आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक मीत हेयर ने कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ जिस तरह से उत्तर प्रदेश में धर्म और मजहब की राजनीति करके नफरत फैला रहे हैं, वो इस तरह की बातें पंजाब के लिए ना करें और करोना को लेकर उत्तर प्रदेश में जो हालात इस वक्त खराब हैं, उस पर वो ध्यान दें’।

अन्य सूबों के मुद्दों में नहीं देना चाहिए दखल

वहीं, अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने योगी आदित्यनाथ को नसीहत दी कि ‘एक मुख्यमंत्री को अपने सूबे से बाहर अन्य सूबों के मुद्दों में दखल नहीं देना चाहिए और जिस मलेरकोटला को लेकर वो ट्वीट कर रहे हैं, उन्हें उस मलेरकोटला के इतिहास की जानकारी ही नहीं है और मलेरकोटला सिर्फ मुस्लिम समुदाय से नहीं, बल्कि पंजाब के तमाम धर्मों की विरासत से जुड़ा ऐतिहासिक शहर है’।

अमरिंदर सिंह ने सीएम योगी को दिया ये जवाब

इसी के साथ, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लिखित बयान जारी कर सीएम योगी को पंजाब के मुद्दों से दूर रहने को कहा। कैप्टन ने योगी आदित्यनाथ के मलेरकोटला को लेकर किए गए ट्वीट को बीजेपी की बांटने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की राजनीति करार दिया। अमरिंदर सिंह ने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि ‘वह करोना को लेकर बिगड़ रहे अपने राज्य के हालात को संभालें और पंजाब के मुद्दों पर बेवजह टिप्पणी ना करें’।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने जमकर लगाई सोनिया गांधी की क्लास, दे दी बड़ी नसीहत

ईद के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुस्लिम बहुल इलाके मलेरकोटला को पंजाब का 23वां जिला घोषित किया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोगों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर दिया गया है। मलेरकोटला राज्य का 23वां जिला होगा। ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की।