भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश ही कवि प्रदीप के जीवन का संदेश : अविनाश पांडे
लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ज्योत से ज्योत जलाते चलो कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार को हुई। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, पूर्व राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया एवं कवि प्रदीप की पुत्री मेतुल प्रदीप ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में कवियों के द्वारा कविता पाठ कर प्रेम भाईचारा और मानवता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम 6 से 12 फरवरी तक चलेगा और इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जनपद मुख्यालयों और ब्लाक, मंडल पर बाजारों में सांस्कृतिक से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के न्याय के उद्देश्य को आम जनमानस को बताने का काम करेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में ज्योत से ज्योत जलाते चलो कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी देश में मानवता प्रेम भाईचारा के संदेश को लेकर चल रहें हैं, जहां एक तरफ भाजपा और आरएसएस दिन रात देश में जहर घोलकर देश को पीछे ले जाना चाहते हैं वहीं राहुल गांधी इस देश की एकता और अखंडता के लिए पूरे देश में एक अलग जगह रहे हैं, ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम अपने नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के संविधान को बचाने के लिए और उसके महत्व को बरकरार रखने के लिए साथ चले और समर्थन दें।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कभी प्रदीप ऋषि कवि थे उनके जीवन का सार प्रेम, मानवता और भाईचारा को समर्पित था आज वही विचार और संदेश राहुल गांधी पूरे देश में फैला रहे हैं, हम सब मजबूती से डटकर राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।
कार्यक्रम में कवि जनों ने गीत दूर हटो ए दुनिया वालों हिंदुस्तान हमारा है और इंसाफ की डगर बच्चों दिखाओ चलके जैसे गीतों के माध्यम से सुर संगम का समां बांधा, कविता पाठ के इस सुर सागर से हाल में बैठे सभी लोग भाव विभोर होकर गुनगुनाने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा। कार्यक्रम में कवि प्रदीप पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी ।
कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे ने सभी आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम, नेता विधानमंडल आराधना मिश्रा मोना, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी, विधायक वीरेंद्र चौधरी, मीडिया चेयरमैन सीपी रॉय, वाइस चेयरमैन डा मनीष हिंदवी, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सुधा मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, अमित श्रीवास्तव त्यागी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी सहित नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।