दिग्गज नेता को विवादित बयान देना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने लगा दिया प्रतिबन्ध

चुनाव आयोग ने गुरूवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम  (द्रमुक) नेता व सांसद ए राजा के एक विवादास्पद बयान के मद्देनजर उन पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजा ने मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी को लेकर एक विवादित  बयान दिया था। 

चुनाव आयोग ने ए राजा को दिया झटका

आयोग के प्रतिबंध के बाद राजा 48 घंटे अर्थात अगले 2 दिन तक किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार अभियान में भाग नहीं ले सकते। चुनाव आयोग ने राजा को द्रमुक के स्टार प्रचारक सूची से भी हटा दिया है।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी सियासी जंग, गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान

आयोग ने इस संबंध में एक निर्देश जारी कर उनके बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई है। साथ ही उन्हें भविष्य में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के प्रति आगाह किया है। उल्लेखनीय है कि राजा ने कीलापुर में मुख्यमंत्री इडापड्डी पलानीस्वामी के जन्म के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी।