यूपी में सहकारिता के पुररूत्थान का आधार बनेगा सहकार भारती का अधिवेशन

सहकार भारती के लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर लखनऊ में मंगलवार को स्वागत समिति की पहली बैठक माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के सभागार में संपन्न हुई। स्वागत समिति का अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार को बनाया गया है। बैठक में कहा गया कि ऐसा शानदार और प्रभावी अधिवेशन आयोजित करना है,जो प्रदेश में प्रदेश में सहकारिता के पुनरूत्थान का आधार बने।

बैठक में केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि आगामी 17, 18, 19 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाला सहकार भारती का अधिवेशन ऐतिहासिक होगा।

बैठक में सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी, राज्य सभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला, उत्तर प्रदेश सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे ने राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की।

स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षक सदस्यों ने सहकार भारती के अधिवेशन की सफलता के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सहकार भारती के पदाधिकारी अधिवेशन की तैयारियों में जुट गए हैं। अधिवेशन के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। जिलों में अधिवेशन की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

सरकार बनने पर बीए पास को पांच लाख और हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी – शिवपाल

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल, प्रदेश संगठन प्रमुख राज दत्त पांडे, राजीव कुमार सिंह विधायक, मुदीत वर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय आवास एवं वित्त विकास निगम, धनंजय सिंह डायरेक्टर एनसीडीसी, उपभोक्ता प्रमुख नरेंद्र उपाध्याय, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला, शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सह संगठन प्रमुख, विभाग प्रमुख हीरेंद्र मिश्रा डॉ अरूण सिंह महानगर अध्यक्ष, विवेक राय संगठन प्रमुख राणा नागेश सिंह, आरके सिंह, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।