सरकार बनने पर बीए पास को पांच लाख और हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी – शिवपाल

परिवर्तन यात्रा लेकर मंगलवार को जनपद पहुंचे प्रगतिशील पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। बीए पास होते ही रोजगार के लिए सरकारी बजट से पांच लाख रुपये देंगे।

नरियावल की जनसभा में शिवपाल यादव ने कहा कि सत्ता का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है। जबसे भाजपा की सरकार आई है तब से प्रदेश और देश की जनता परेशान है। प्रदेश की जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच चुकी है। चुनाव से पहले जो वायदे किये थे, उनमें से कुछ भी पूरा नहीं किया।

कालेधन के नाम पर किसी को कुछ नहीं मिला। भ्रष्टाचार खत्म करने का वायदा किया था लेकिन भ्रष्टाचार रुका नहीं बल्कि हर सरकारी कार्यालय में और बढ़ा गया। नौजवानों को नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन मिली नहीं। दावत देने पर भी 28 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। महंगाई बहुत ज्यादा है। इन्होंने कानून व्यवस्था को सुधारने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश में रेप, हत्या, चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। छोटे-छोटे रोजगार बन्द हो गए है। शिवपाल ने कहा कि पेट्रोल, गैस, डीजल के अलावा बिजली की कीमतें में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हमने इसलिए ये परिवर्तन रथ निकाली है कि सत्ता का परिवर्तन करेंगे। हमने सेक्युलर पार्टियो से भी कहा है कि एक हो जाओ और भाजपा को हटा दो।

झूठ बोलते हैं प्रधानमंत्री

शिवपाल ने आगे कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलते हो, जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ बोलता हो उस देश का क्या होगा। उन्होंंने कहा कि मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं, गरीब आजीविका को लेकर परेशान हैं.. उसके बाद भी सरकार का कहना है कि देश तरक्की कर रहा है। हम जब मंत्री थे तो छोटे-छोटे उद्योग करने वालों पर कभी छापा और जुर्माना नहीं पड़ता था। लेकिन अब अधिकारियों को रिश्वत दे दो वरना जुर्माना देना पड़ेगा।

जम्मू कश्मीर के विलय के 75वें वर्ष की पूर्व संध्या पर एक दिवसीय सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन

उन्होंने कहा कि देशवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी है। हम आपको भरोसा दिलाते है कि हम सरकार बनायेंगे, और हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी।

शिवपाल ने पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रसपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव को बिथरी चैनपुर से उम्मीदवार घोषित किया है। जनता से उन्हें जिताने की अपील भी की है।