जहरीली शराब से शुरू हुआ मौत का तांडव, अधिकारियों पर चला सीएम योगी का चाबूक

जहरीली शराब पीने से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तो वहीं, 12 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। शराब पीने से हुई मौत के बाद अलीगढ़ जिलाधिकारी ने पूरे मामले की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी धीरज कुमार समेत पांच को सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं, डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने आरोपी ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। इनकी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस की ओर से इनाम दिया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के 18 ग्रामीणों की मौत शराब पीने से हुई है। कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ गांव में स्थित एसची गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ की बबिता जी के लिए छोटा सा वीडियो बना बड़ी आफत, आ गई जेल जाने की नौबत

ग्रामीणों की शिकायत के बाद देसी शराब के दो ठेके को सील कर दिया गया है। यह दोनों ठेके एक ही व्यक्ति के है। साथ ही शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज गए है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि लोगों की मौत कैसे हुई।