देश को मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्टिस, केंद्र को भेजी गई इन 9 नामों की सिफारिश

देश की सबसे बड़ी अदालत (सुप्रीम कोर्ट) में जजों के 9 खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। मुख्य न्यायधीश एन वी रमना की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई कॉलेजियम की बैठक के बाद 9 जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेज दी गयी है। इनमें 3 महिला जज के नाम हैं। इसके अतिरिक्त एक वरिष्ठ वकील की सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को लेकर भी सिफारिश की गई है।

केंद्र को भेजे गए हैं इन लोगों के नाम

1- गुजरात हाई कोर्ट की जज जस्टिस बेला त्रिवेदी

2- तेलंगाना हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली

3- कर्नाटक हाई कोर्ट की जज जस्टिस बी वी नागरत्ना

4- केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार

5- कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ए एस ओका

6- मद्रास हाई कोर्ट के जज एम एम सुंदरेश

7- गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ

8- सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जे के माहेश्वरी

9- वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा को सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की गई है.

तालिबान ने उठाया आत्मघाती कदम, 2300 खूंखार आतंकियों को इन जेलों से किया रिहा

अगर केंद्र चीफ जस्टिस की इन सभी सिफारिशों को अपनी स्वीकृति दे देता है तो भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल सकते हैं। बता दें कि अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई है। जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है।