फिर बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, पंत के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल ऋषभ पंत के बाद सिडनी टेस्ट मैच से एक और भारतीय खिलाड़ी के चोटिल होने की ख़बर है। पंत के बाद यह एक और झटका है।

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद अब रविंद्र जडेजा को भी बाएं हाथ के अगूंठे में बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट के बाद स्कैन के लिए भेज दिया गया है। बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करते वक्त जो चोट लगी है और इसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके।

बता दें कि जडेजा से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। पैट कमिंस की तेज गेंद ऋषभ पंत की कोहनी में लगी थी। ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम ने रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में मैदान पर उतारा है। टीम इंडिया लगातार अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है और उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस्ससे पहले, श्रंखला में, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।

यह ही पढ़ें: राहुल वैद्य की मां ने दिशा परमार संग बेटे की शादी को लेकर किया बड़ा एलान, कही ये बात

बता दें कि सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे मैच के दौरान टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे।  कंगारू टीम को पहली पारी से 94 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई है।रविंद्र जडेजा की चोट अगर गंभीर होती है तो वह सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं।वैसे भी पिछले दिनों ही उन्होंने चोट से वापसी की है। जडेजा को इससे पहले सीमित प्रारूप सीरीज के दौरान भी चोट का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि जडेजा जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर लौटें।