सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया का खेल पड़ा फीका, मेजबान टीम को 197 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 103 रन बनाए। इस तरह कंगारुओं की कुल बढ़त बढ़कर 197 रन की हो गई है। पहली पारी में मेजबान टीम को 94 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमटा दी थी।

पहली पारी में बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी के हीरो डेब्यूटेंट पुकोवस्की को सिराज ने जल्दी ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कप्तान रहाणे ने अश्विन को अटैक पर लगाया और उन्होंने आते ही डेविड वॉर्नर का विकेट झटक लिया। वॉर्नर कुल 13 रन तो पुकोवस्की 10 रन बनाकर आउट हुए।

लाबुशेन और स्मिथ तीसरे दिन रहे नाबाद

ओपनर्स का विकेट गिरने के बाद पहली पारी में टीम इंडिया पर भारी पड़ने वाले लाबुशेन और स्मिथ ने दूसरी पारी में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी की नुमाइश की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। और, ये साझेदारी भारतीय टीम के लिए घातक भी होती दिख रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक लाबुशेन 47 रन और स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की पहली पारी का हाल

इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन तक टीम इंडिया की पहली पारी समेट दी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 338 रन से 94 रन पहले ही थम गई। भारत की ओर से गिल और पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे दिन पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय पारी तेजी से ढह गई। भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में 2 विकेट पर 84 रन बनाए तो वहीं दूसरे सेशन में 64 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: फिर बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, पंत के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

कमिंस ने बताया आपना गेम प्लान

तीसरे दिन के खेल के बाद पैट कमिंस टीम के गेम प्लान का खुलासा किया और कहा कि चौथे दिन कम से कम दो सेशन खेलने का प्लान है। मतलब ये कि टीम इंडिया को चेज के लिए एक बड़ा लक्ष्य मिलने वाला है।