हिजाब को लेकर तारिक फतेह ने AIMIM नेता की बोलती की बंद, कही ये बात

हिजाब (Hijab) को लेकर ईरान से लेकर भारत तक विवाद जारी है। हिजाब विवाद को लेकर तारिक फतेह ने लाइव डिबेट के दौरान एआईएमआईएम के नेता पवन राव अंबेडकर की बोलती बंद कर दी। दरअसल टाइम्स नाउ नवभारत की टीवी डिबेट के दौरान एआईएमआईएम नेता पवन राव अंबेडकर ने एनसीआरबी के डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा के मामलों में 20-20 से 20-21 में 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही कहा कि घरेलू हिंसा के जो रजिस्टर्ड केस है, वो 4,28,278 साल 2021 में हैं और इन रजिस्टर्ड केस में 90 फीसदी से ज्यादा गैर मुस्लिम महिलाएं हैं।

वहीं एआईएमआईएम नेता (AIMIM Leader) पर पलटवार करते हुए तारिक फतेह ने लाइव डिबेट में कहा कि ये लोग कहते हैं कि हमारा हिंदुस्तान है, कहीं और की बात न करो, लेकिन इन लोगों ने न तो अपना नाम और न ही अपनी औलाद का नाम हिंदुस्तानी रखा है। तारिक फतेह ने कहा कि इन लोगों के नाम तो ईरान, तुर्की और अरेबिया से आते हैं। साथ ही कहा कि इन लोगों को चार पीढ़ी हो गई है, लेकिन फिर भी इन लोगों ने ये नहीं स्वीकार किया कि ये हिंदुस्तान में बैठे हैं। तारिक फतेह ने कहा कि ये हर उस मसले में कूद पड़ते हैं, जहां इनको कोई नुकसान नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: खड़गे के हाथ में कमान से कितनी बदलेगी कांग्रेस, क्‍या होंगी चुनौतियां..?

तारिक फतेह ने पूछा कि सीरिया में जिन 5 लाख मुसलमानों की मौत हुई है, उनको किसने मारा। साथ ही कहा कि आप कहां थे जब पाकिस्तान की फौज ने बांग्लादेश में नरसंहार किया, आपका कोई भी नेता मुक्ति वाहिनी के साथ नहीं था।