ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट पांचवे और आखिरी दिन ड्रा हो गया। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सिडनी टेस्ट के ड्रा होने में भी भारत की जीत है। आखिरी ओवर का खेल शेष था, चोट से जूझते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने विषम परिस्थितियों में भी में मैच बचा लिया।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दूसरी पारी में दिए गए 407 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी। पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत(97) महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी चट्टान की तरह टिके रहे। भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके। जबकि पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।
इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया। भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट ड्रॉ भी करा लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर की नस्लीय टिप्पणी, सिराज को बता डाला ‘Brown Dog’
मैच ड्रा होने तक भारत का स्कोर 334/5 हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) रहा। टीम इंडिया के लिए विहारी और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और हार से बचाया। अब आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जायेगा।