स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों को लगाई जमकर फटकार, पूरा पैसा डकारने को लेकर कही ये बात

लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के समय एक नहर में गंदगी मिलने पर ऑफिसर्स को फटकार लगाई और कहा ‘पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं।’

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ‘सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे। पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है।’

उन्होंने कहा ‘ आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है। करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती।’

फीडर कैनल निर्माण का निरीक्षण

वहीं माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने इस दौरे के संदर्भ में यूपी सरकार के मंत्री ने शनिवार को कहा “आज जनपद झांसी में बढ़वार झील को गुरसहायँ नहर से भरने हेतु फीडर कैनल निर्माण की परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना को वर्षा ऋतु आने से पूर्व शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।”

बीजेपी सांसद ने बांधे शिवपाल यादव के तारीफों के पुल, आजम खान को लेकर कही ये बात

एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा- “जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी में 123.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन ‘बढ़वार ग्राम समूह पेयजल योजना’ का स्थलीय निरीक्षण किया।”