बीजेपी सांसद ने बांधे शिवपाल यादव के तारीफों के पुल, आजम खान को लेकर कही ये बात

शिवपाल यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर सियासत गरमाई हुई है, चुनाव के बाद से ही शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

दिल्ली की घटना पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संजय गांधी के बाद दिल्ली में अब बुलडोजर चला है. बुलडोजर रुकेगा नहीं और कोई रोक नहीं पायेगा. जो जहांगीरपुरी में दंगे बवाल किए हैं वो देश के दुश्मन हैं ये वही ताकतें हैं जो शाहीन बाग में थी, किसान आंदोलन में थी. इससे पहले 22 अप्रैल को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान से मिलने पहुंचे थे. यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली थी. मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी नहीं कर रही है. यह एक दुर्भाग्य है.

वहीं शिवपाल की आजम खान से मुलाकात को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव जमीनी नेता हैं. वो सुख-दुख झेलने के बाद नेता बने हैं और अखिलेश यादव ने गलती की हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान से शिवपाल ने मुलाकात अच्छी बात है. मैं शिवपाल यादव का स्वागत करता हूं. अगर मुलायम सिंह यादव होते तो शिवपाल सिंह यादव से मिलने जाते अखिलेश यादव ने गलती की है. मैं भी आजम खान से मुलाकात करने जाऊंगा. कई बार के विधायक, सांसद हैं. अगर कोई दुख में है तो उससे मिलना चाहिए.

हनुमान चालीसा विवाद की आग ने मचाया घमासान, शिव सैनिकों ने भाजपा नेता पर किया हमला

समाजवादी पार्टी को मदद करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि आजम आज विधानसभा में सबसे सीनियर नेता और सपा के फाउंडर मेंबर है. शिवपाल ने आगे कहा कि आजम खान लोकसभा के भी सदस्य है. ऐसे में नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की अगुवाई में आजम खान का मामला रखना चाहिए था. उन्होंने कि अगर मुलायम सिंह यादव लोकसभा में सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री जरूर संज्ञान लेते. क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं.