हनुमान चालीसा विवाद की आग ने मचाया घमासान, शिव सैनिकों ने भाजपा नेता पर किया हमला

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को विवाद को लेकर राजनितिक दल आपस में भिड़े जा रहे है. लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भाजपा और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना बनाम शिवसेना का रूप लेती जा रही है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने जहां राज्य में कानून के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटने का ऐलान किया है. वहीं, भाजपा (BJP) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) हनुमान चालीसा पर शिवसेना को बैकफुट पर लाने की कोशिश में जुटी है. इस बीच यह सियासी विवाद अब खूनी संघर्ष का रूप लेने लगी है.

इस हमले की जानकारी भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने ट्वीट कर खुद दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि खार पुलिस स्टेशन के भीतर 70-80 शिवसैनिकों ने मुझ पर किया हमला. उन्होंने दावा किया है कि इस हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए और उन्हें चोटें भी आई है. उन्होंने कहा है कि सुरक्षाकर्मियों की वजह से मेरी जान बच पाई है, वरना मेरी हत्या कर दी जाती. उन्होंने इस हमले के लिए सीधी-सीधे उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया है. सोमैया ने लिखा कि उद्धव ठाकरे द्वारा मेरी जान लेने का तीसरा प्रयास हुआ है. पहले वाशिम, उसके बाद पुणे और अब खार पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उनकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी को वोट दिया तो मुस्लिम युवक को काफिर बताकर मस्जिद से भगाया, घर पर लाठी-डंडों से हमला

दरअसल, भाजपा सांसद किरीट सोमैया अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) से मिलने खार थाना पहुंचे थे. मुलाकात के बाद जब वह खार पुलिस स्टेशन से रवाना हुए तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया है. उनसे मिलने के बाद खार पुलिस स्टेशन से बाहर आने के बाद सोमैया ने बताया कि इस हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए और उनके चेहरे पर पत्थर लगने से चोटें आई हैं. सोमैया ने पूरे मामले की शिकायत बांद्रा पुलिस में की है. पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीसीपी मंजुनाथ शिंगे ने बताया कि सांसद सोमैया पर कथित तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए हमले के सिलसिले में उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की  निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.