तृणमूल ने सुष्मिता देव को दिया कांग्रेस छोड़ने का इनाम, किया बड़ा ऐलान

असम में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का मुख्य चेहरा बन चुकीं दिग्गज नेत्री सुष्मिता देव को अब ममता बनर्जी ने पार्टी में आने का इनाम दिया है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है। मंगलवार को पार्टी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।

सुष्मिता देव को तृणमूल ने बनाया उम्मीदवार

दरअसल, राज्य में राज्यसभा की एक सीट के लिए 04 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। राज्यसभा की यह सीट तृणमूल नेता मानस भुइयां के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद रिक्त हुई है। चुनाव आयोग की इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। विधानसभा में विधायकों की संख्या को देखते हुए राज्यसभा की इस सीट के लिए तृणमूल उम्मीदवार का जीतना लगभग तय है।

यह भी पढ़ें: गो तस्करों पर चला योगी सरकार का चाबुक, 150 से ज्यादा स्लाटर हाउस पर कसा शिकंजा

मंगलवार को तृणमूल ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में सुष्मिता देव के नाम की घोषणा की है। असम कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं देव अभी कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं। चर्चा है कि असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में सुष्मिता को पार्टी का मुख्य चेहरा बनाएगी।

तृणमूल ने ट्वीट किया कि हमें सुष्मिता देव को संसद के ऊपरी सदन के लिए नामांकित करके अत्यधिक खुशी हो रही है। ममता बनर्जी के महिलाओं को सशक्त करने तथा राजनीति में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की दूरदृष्टि से हमारे समाज को और अधिक हासिल करने में मदद मिलेगी

आपको बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। सुष्मिता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया।