गैर-कानूनी पार्टी करते पकड़े गए सुरेश रैना और रंधावा, कुछ महिलाएं भी हुई गिरफ्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना एक बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे थे। दरअसल, महाराष्ट्र के मुंबई में पुलिस ने गैर-कानूनी तरीके से चल रही एक पार्टी में छापा मारकर सुरेश रैना सहित कुछ सेलिब्रिटी को गिरफ्तार किया है। इन सेलिब्रिटी में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।

सुरेश रैना भी हुए गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई में एयरपोर्ट के पास मौजूद JW मैरियट होटल के क्लब में कोरोना नियमों को ताख पर रखकर एक पार्टी की जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने इस पार्टी में छापा मारकर 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए लोगों में रैना और गुरु रंधावा सहित कुछ सेलिब्रेटी भी शामिल थे।

इसके अलावा इस पार्टी से कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया, हालांकि इन महिलाओं के बारे में कोई भी जानकारी देने से पुलिस ने मना कर दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि रैना और गुरु रंधावा को पुलिस ने बेल पर रिहा कर दिया है।

मुंबई पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश रैना और अन्य 33 आरोपियों के खिलाफ धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आज्ञा का उल्लंघन), धारा 269, आईपीसी और NMDA के प्रावधानों के तहत धारा 34 में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम धर्मगुरुओं में कन्फ्यूजन- कोरोना वैक्सीन ‘हलाल’ है या ‘हराम’

आपको बता दें कि कोरोना की नई स्ट्रेन की आहट मिलते ही महाराष्ट्र सरकार काफी सचेत नजर आ रही है। कोरोना नियमों को लेकर पुलिस काफी मुस्तैद नजर आ रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन ले रही है।