ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में सुमित नागल हुए टूर्नामेंट से बाहर

भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सुमित नागल मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

लिथुआनिया के रिकार्डस बेरानकिस ने पहले दौर में नागल को 6-2, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।

बेरानकिस ने पहले सेट में नागल को काफी दबाव में रखा और आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में बेरानकिस 4-0 की बढ़त ले चुके थे, लेकिन नागल ने शानदार वापसी की और स्कोर को 4-4 से बराबरी कर ली।

हालांकि इसके बाद बेरानकिस ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। बेरानकिस ने इसके बाद नागल को कोई और मौका नहीं दिया और तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर मैच अपने नाम कर लिया।

 इससे पहले, नागल ने स्वीकार किया था कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए उनकी तैयारी आदर्श नहीं थी, लेकिन वह चल रहे ग्रैंड स्लैम में अपना सबकुछ लगाने को तैयार थे।

यह भी पढ़ें: बिहार भाजपा में बगावत के स्वर, भूपेन्द्र-संजय के खिलाफ खोला मोर्चा

उन्होंने कहा”यह सभी के लिए समान स्थिति है, मैं कुछ और टूर्नामेंट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे एक महीने पहले अपना आखिरी सीजन खत्म करना पड़ा। इस टूर्नामेंट के लिए मैं उतनी तैयारी नहीं कर सका था।”