STF ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को लखनऊ से दबोचा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अवैध हथियारों की अंतरराज्यीय तस्करी में शामिल गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बलिया निवासी नितेश भारती को शनिवार को चिनहट पुलिस स्टेशन के मल्हौर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच पिस्तौल, .32 बोर की मैगजीन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।

बयान के अनुसार, पूछताछ के दौरान भारती ने एसटीएफ को बताया कि वह असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य है और वह मध्य प्रदेश व बिहार में 10-12 हजार रुपये में हथियार खरीदते थे और उत्तर प्रदेश में 25-30 हजार रुपये में बेचते थे। आरोपी को पहले भी इसी आरोप में बाराबंकी जिले से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।