मताधिकार के प्रयोग के लिये 01 दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश

लखनऊ। शिक्षक स्नातक चुनाव के लिये एक दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं भारत निर्वाचन आयोग की शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन यह अवकाश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सावधान: गंगा स्नान को लेकर हरिद्वार की सीमाएं आज और कल रहेंंगी सील

मताधिकार के प्रयोग के लिये 01 दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन के पत्रानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 जो उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव को छोड़कर) में होने वाले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है। जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता हैं। उनको मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01 दिसम्बर, 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।