भगवान शिव को लेकर ट्वीट कर बुरे फंसे सोनू सूद, भुगतना पड़ा भारी खामियाजा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लाखों लोगों का मसीहा बनकर सामने आए। ऐसे में सोनू सूद की खूब तारीफ भी की जाती है। लेकिन इस बार ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए। एक्टर के एक ट्वीट की वहज से लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

भगवान शिव को लेकर ट्वीट कर बुरे फंसे सोनू सूद

सोनू ने ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा- “शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं।” कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सोनू की पोस्ट से सहमत हैं तो ज्यादातर उन्हें इसके लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सोनू की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “कृप्या ऐसी ही अपील अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले भी किया कीजिए कि मेरी फिल्मों के टिकिट पर पैसा बर्बाद करके नहीं, उससे किसी गरीब को रोटी खिला कर पुण्य कमाइए।”

एक अन्य यूजर ने पूछा है, “मदद करना ठीक है, लेकिन फोटो फॉरवर्ड करने के लिए मना क्यों?” एक यूजर ने लिखा है, “अगर आप इंसानियत के नाते बोल रहे हो तो इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता। लेकिन इसी बात में आप भेदभाव कर गए।

https://twitter.com/Alkathakuren/status/1369938995325509632

आप शिवरात्रि पर ज्ञान का भंडार खोल रहे हैं, मगर यही संदेश ईद या क्रिसमस पर नहीं देते। आप दोगले हो, ये बात आप खुद साबित कर रहे हो।” इस पोस्ट के बाद #WhoTheHellAreUSonuSood (आखिर तुम होते कौन हो सोनू सूद) ट्रेंड करने लगा है।

यह भी पढ़ें: मेष, कन्या और मीन जातकों को रखना होगा इन बातों का ध्यान,जानें आज का राशिफल

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने गरीब प्रवासी मजदूरों के न केवल घर जाने का बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया था। इस काम के लिए सोनू सूद की भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक तारीफ हुई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button