मंथन शिविर से पहले सोनिया गांधी का संदेश, बोली- कर्ज को चुकाने का आ गया है समय

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य नेता शामिल हुए। आपको बता दें कि यह मीटिंग राजस्थान के उदयपुर में 13 मई से लेकर 15 मई तक होने वाले विचारमंथन शिविर को लेकर की गई।

400 नेता शामिल होंगे इस मंथन शिविर में

इस बैठक में सोनिया गांधी ने विचारमंथन शिविर के एजेंडे के बारे में पार्टी के नेताओं को बताया। CWC की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आपको याद होगा कि मैंने पिछली सीडब्ल्यूसी मीटिंग में कहा था कि हम जल्‍द ही एक चिंतन शिविर का आयोजन करेंगे तो यह चिंतन शिविर 13 मई से उदयपुर में होगा, जो 15 मई तक चलेगा। इस शिविर में हमारे करीब 400 सहयोगी शामिल होंगे। इसमें अधिकतर वो लोग शामिल हैं, जो संगठन या फिर पूर्व की सरकारों में किसी पद पर रहे हैं।

संजय राउत पर चरित्र हनन का आरोप, BJP नेता की पत्नी ने की थाने में शिकायत

चिंतन शिविर में होंगे यह एजेंडे

सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर के एजेंडे के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा विचार विर्मश छह समूहों में होगा जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक न्‍याय, किसानों, युवाओं और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। सोनिया गांधी ने कहा कि सीडब्‍ल्‍यूसी से मंजूरी मिलने के बाद हम उदयपुर नसंकल्‍प को अपनाएंगे। उदयपुर से पार्टी के त्‍वरित पुनरुद्धार, एकजुटता, संकल्‍प और प्रतिबद्धता का संदेश स्‍पष्‍ट रूप से सामने आए, यह सुनिश्‍चित करने के लिए मैं आप सभी से पूर्ण सहयोग का आग्रह करती हूं। सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी सभी के लिए अच्छी रही है और यह वक्त है कि पार्टी के उस कर्ज को चुकाया जाए।