जवानों ने आतंकियों की साजिश पर फेरा पानी, खतरनाक विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ मुहीम छेड़ चुकी भारतीय सेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, सुरक्षा बलों के जवानों ने गुरूवार शाम आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी साजिश को नाकाम किया है, इसके साथ ही जवानों ने आतंकियों के ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया है।

जवानों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों के जवानो ने डोडा जिले में गुरुवार शाम आरडीएक्स से भरे पाइप बम और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है। साथ ही आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ भी किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रादेशिक सेना ने डोडा के चूक्यान वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। तलाशी के दौरान एक प्राकृतिक गुफा से विस्फोटक और आईईडीए की एक बड़ी खेप बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने अचानक दे दिया सब कुछ बंद करने का आदेश, कर दिया बड़ा ऐलान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरडीएक्स से भरे दो 5 लीटर प्रेशर कुकर, 2 पाइप बम, 4 डेटोनेटर, 12 वोल्ट की बैटरी, 50 मीटर तार, छह 1.5 वोल्ट सेल, और संग्रहीत आरडीएक्स बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि ठिकाने का भंडाफोड़ होने से निकट भविष्य में किसी बड़े हमले को अंजाम देने के आतंकवादियों की योजना को नाकाम कर दिया है।