‘सिसोदिया को तिहाड़ में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट’, ठग सुकेश ने किया खुलासा बताया कहां रखा गया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल में उन्हें उस जगह रखा गया है, जहां पर सहारा समूह के सुब्रत रॉय, दिवंगत नेता अमर सिंह और टू जी घोटाले को लेकर सुर्खियों में आए राजा जैसे लोगों को रखा गया था। जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में कठपुतलियों के समान है।

चंद्रशेखर की ओर से ये बातें तीन पेज के खत में दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखी गई हैं। ठग ने मांग की है कि तिहाड़ में सिसोदिया को जिस तरीके की सुविधाएं और ट्रीटमेंट मिल रहा है, उसकी जांच कराई जानी चाहिए। सुकेश ने इसके साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सिसोदिया को लेकर झूठे फैलाने का आरोप भी लगाया। कहा- केजरीवाल अपने करीबी सिसोदिया की जेल में असुरक्षा की देकर झूठी खबर फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं, पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी

चंद्रशेखर की चिट्ठी के मुताबिक, सिसोदिया जेल नंबर एक के वार्ड नंबर नौ में रखे गए हैं। यह तिहाड़ का अब तक का सबसे वीवीआईपी वॉर्ड है। इसी में रॉय, कलमाडी, राजा और यूनीटेक के संजय चंद्रा को रखा गया था। सिसोदिया का वीवीआईपी वॉर्ड में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जेल-प्रशासन पूरी तरह आप की कठपुतलियों के समान है।