अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं, पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में हैं। यूपी पुलिस ने कहा कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद कथित तौर पर पुलिस द्वारा उठाए गए अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में हैं। पुलिस विभाग ने शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत को इसकी जानकारी दी है।

इससे पहले अतीक अहमद की पत्नी, बसपा नेता शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद जिला अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें दावा किया गया था कि उनके दो बेटों को पुलिस अपने साथ ले गई है। उसने कहा कि तब से उन पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने कहा, ”अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के संबंध में शाइस्ता परवीन द्वारा मुख्य मजिस्ट्रेट के पास दायर आवेदन में स्पष्ट स्पष्टीकरण न होने के कारण 13 मार्च की तारीख तय की गई है। साथ ही स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा गया है।”

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने दी अशोक गहलोत को नसीहत, ‘अहम को किनारे रखकर मानें वीरांगनाओं की मांगे’

उमेश पाल हत्याकांड में सवालों के घेरे में आया अतीक अहमद

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में आ गया था। उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक को 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में गोली मार दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए।