पाकिस्तान को झटका, कोरोना के बढ़ते प्रकोप से 11 अदालतें की गईं सील

नई दिल्ली। पाकिस्तान पर कोरोना बीमारी का प्रकोप भारी पड़ रहा है। अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 11 अदालतों को सील कर दिए जाने की खबरें आई हैं। शुक्रवार को आई खबरों के मुताबिक सील की गई अदालतों में तीन अदालतें अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों की हैं। इनके अलावा एक वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश और सात दीवानी न्यायाधीशों की अदालतों को संक्रमण की वजह से सील किया गया है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, उठाया सेना के जवानों का मुद्दा

11 अदालतें की गईं सील

यह भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका, घर में किया नजरबंद

इस्लामाबाद बार एसोसिएशन के सचिव नबील ताहिर मिर्जा ने डॉन अखबार को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय के अंतर्गत 70 अदालतें काम करती हैं, जिनमें से 11 अदालतों को 12 न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आज से किसी भी मोबाइल पर नहीं चलेगा पबजी मोबाइल गेम, कंपनी ने कहा- धन्यवाद

उन्होंने बताया कि कुछ वकीलों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बार एसोसिएशन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि 11 न्यायाधीश और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं और इसलिए अदालतें अगले 14 दिनों के लिए बंद रहेंगी।